Join Telegram Join Now

अपरेंटिस (Apprentice) के क्या फायदे हैं?

इस पोस्ट में हमने बताया है कि अपरेंटिस करने के क्या-क्या फायदे है? जो भविष्य में ITI करना चाहते या वर्तमान में ITI कर रहे हैं तो उनको Apprenticeship के बारे में जानना बहुत जरुरी है। और अपरेंटिस करने के क्या-क्या फायदे हो सकते हैं और कौन-कौन सी कंपनियां या डिपार्टमेंट ऐसे है।  जिनसे Apprenticeship करने के बाद हमें अच्छा फायदा मिल सकता है। 

अपरेंटिस (Apprentice) के क्या फायदे हैं?

अपरेंटिस करने से एक अनुभव मिल जाता है डिपार्टमेंट आपको 70% प्रैक्टिकल नॉलेज देता है और 30% आपको जो यहां पर थ्योरी नॉलेज दिया जाता है और डिपार्टमेंट की तरफ से आपको सैलरी सैलरी के रूप में स्टाइपेंड दिया जाता है जिसकी शुरुआत 10,000 से होती हैं अपरेंटिस ट्रेनिंग के बाद डिपार्टमेंट द्वारा एक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दिया जाता है। जिससे आपको किसी कंपनी में आसानी से जॉब मिल जायेगा। आईटीआई और पॉलीटेनिक करने के बाद अपरेंटिस करना बहुत ही महत्वपूर्ण है। 

यहां पर हम आपको अपरेंटिस का लिस्ट दे रहे हैं कि किस – किस फील्ड और ट्रेड में Apprenticeship किया जाता है।  Fitter, Carpenter, Plumber, Mason, Wireman, Welder, Wireman, Sheet Metal Worker, Surveyor, Cutting and Sewing, Baker and Confectioner, Technician, Electrician, Machinist, Mechanic, Computer Operator and Programming Assistant, Mechanic Refrigeration and Air Conditioner, Draughtsman Mechanical, Painter, Tool and Die Making, Moulder and many more…

यह सारे डिपार्टमेंट और ट्रेड आप देख सकते हैं इसके अलावा भी और भी ट्रेड होते हैं अभी डिपार्टमेंट पर निर्भर करता है कि वह आपको एक साल के लिए अपरेंटिस दे या दो  साल के लिए या तीन साल के लिए तो कुछ डिपार्टमेंट ऐसे होते हैं जो आपकी अपरेंटिस लंबे समय तक रखते हैं और कुछ डिपार्टमेंट ऐसे हैं जो आप अपरेंटिस एक या दो साल में खत्म कर देते हैं । 

पहला है रेलवे डिपार्टमेंट दूसरा है इंडियन ऑयल (IOCL) डिपार्टमेंट तीसरा है BHEL डिपार्टमेंट और चौथा है हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL डिपार्टमेंट) और पाँचवाँ है TATA Steel कंपनी ये पाँच डिपार्टमेंट है हमारे नज़र में सबसे अच्छे है इन डिपार्टमेंट से अपरेंटिस करने के बाद Candidates को बहुत फायदा मिला है। 

रेलवे में अप्रेंटिस करने से क्या फायदा है?

रेलवे में अप्रेंटिस के दौरान Candidates को रेलवे विभाग वेतन के रूप में प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करती है अप्रेंटिसशिप की अवधि पूरी होने के बाद योग्यता और स्किल्स के आधार पर Candidates को रेलवे नौकरी प्रदान करती है नौकरी प्राप्त होने के बाद रेलवे सैलरी देती है। 

अगर आपको कहीं और पर अपरेंटिस मिलता है या फिर अपरेंटिस का मौका मिलता है तो आप जो ए कमेंट बॉक्स में मैसेज करें कि हमे जो बता सकते हैं और एक बात है जो ITI कर रहे हैं उनको लाइफ में एक बार अपरेंटिस ज़रूर करनी चाहिए अगर उनको भविष्य में अच्छे फायदा मिल रहा है तो कोई बात नहीं आप अपरेंटिस मत कीजिए लेकिन जिनको लगता है कि उनको वर्तमान में अच्छा फायदा नहीं मिल रहा है। तो उनको अपरेंटिस कर लेनी चाहिए हमारे हिसाब से बाकी जो आप पर डिपेंड करता है आपकी लाइफ पर आपका भविष्य है आपको देखना है तो मेरी तरफ से तो अपरेंटिस करना एक बहुत ही अच्छी चीज है। 

असिस्टेंट लोको पायलट या  रेलवे डिपार्टमेंट में जब भी नौकरी निकलती है। तो आपसे बोला जाता है कि आपको अपरेंटिस किया होने चाहिए या फिर ITI किया हो तब जाकर यह पोजीशन पा सकते हैं कुछ डिपार्टमेंट या प्राइवेट कंपनी ऐसे भी होती है जो आपको अपरेंटिस तो करवाते है। लेकिन आपको अपरेंटिस करने कोई फायदा नहीं देता है। 

24 thoughts on “अपरेंटिस (Apprentice) के क्या फायदे हैं?”

  1. सर मे मध्यप्रदेश पूर्वविधुत वितरण लिमिटेड कम्पनी मे आप्रिंटिस का हुआ है किया 1 साल के बाद बो विभाग परमानेंट कर लेगा किया

    Reply
  2. Mai Daimler India commercial vehicles (DICV) me company apprenticeship kar rha hu 18 months ka course hai…kya wo sahi hai esse humko other company me job milega… please bta dijiye. ..

    Reply
  3. Sir mai शेक्सेरिया शुगर फैक्टरी बिसवा सीतापुर लखनऊ से apprentice कर रहा हु ,
    क्या मुझे आगे इसके फ़ायदे मिलेंगे

    Reply
  4. Sir maine 2017 me machinist se iti kiya hai kya mujhe ab bhi apprentice karne ka mauka mil sakta hai railway me

    Reply
  5. Mera Carpenter apprentice me Selection hua he U. N. Mehta hospital me kya krna chahiye mujhe 3year se ye kaam me knowledge he kafi to krna chahiye ya nhi

    Reply
  6. Mai Steno ( Shorthand) Se iti kr rha hu kya isme apprentice milti hi agr milti hi to usme kya krna padta hi aur kya fayda milta hai ?

    Reply
  7. Sir mujhe railway se apprentice Karne ki opportunity Mili Hai.. Joining latter aagaya Hai.. Karni chahiye ya nhi… Please sir answer me..?

    Reply
  8. Sir kya Railway me apprentice ke bad confirm nokri milti hy kya q ki mery upar famili ki badi jimmedari hy mera privet job chod kar apprentice karu or nokri nahi mile fir mera bahut bura hoga please muze help kare

    Reply

Leave a Comment