Join Telegram Join Now

IPS Officer कैसे बने? – आईपीएस की पूरी जानकारी

IPS यानि इंडियन पुलिस सर्विस बहुत बड़ी पोस्ट है और एक IPS ऑफिसर बनना सपना होता है क्योंकि इस पोस्ट को पानी के लिए लोग कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी कुछ लोग इसमे सफल नहीं हो पाते हैं और कुछ भी नहीं जानते हैं कि IPS ऑफिसर बनने के लिए और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी।

IPS Officer कैसे बने?

आईपीएस बनने के लिए क्या-क्या योग्यता होनी IPS ऑफिसर बनने के लिए कौन सी एग्जाम आपको देने होंगे और इसके लिए शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए आपको इन्हीं सारे सवालों के जवाब आज मिलेंगे आईपीएस का फुल फॉर्म है इंडियन पुलिस सर्विस IPS ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है इसके लिए आपको काफी सारे एग्जाम पास करने होते हैं Physical Test देना होता है और भी काफी सारे Traninig और टेस्ट होते हैं। 

यह सब क्लियर करने के बाद भी आप की Posting होती है और आप एक आईपीएस ऑफिसर कहलाते हैं आईपीएस पोस्ट के लिए हर साल लाखों लोग इस एग्जाम में बैठते हैं और सिर्फ गिने चुने लोग ही इस आईपीएस परीक्षा को पास कर पाते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कुछ लोगों को आईपीएस बनने के लिए जो योग्यता होती है उनके बारे में अच्छे से पता नहीं होता है आपको पता होना चाहिए कि IPS Offcier बनने के लिए कितनी योग्यता, हाइट, चेस्ट होना चाहिए बहुत सारे और भी सवालों के जवाब पता होनी चाहिए। 

आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?

तो आइए जानते है कि IPS ऑफिसर एग्जाम की योग्यता क्या है? IPS Officer बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 साल के बीच में होनी चाहिए लेकिन यहां पर ST/SC कैंडिडेट की 5 साल की छूट है दूसरा है आपके पास Bachelor’s degree (स्नातक डिग्री) होनी चाहिए किसी भी field में, IPS एग्जाम को भारत, नेपाल और भूटान के लोग भर सकते हैं। 

IPS ऑफिसर बनने के लिए पुरुष के लिए कम से कम 165 सेंटीमीटर लंबाई होनी चाहिए यह जनरल कैंडिडेट के लिए है अगर आप ST/SC , OBC Categories में आते हैं तो ST/SC , OBC Categories के लिए हाइट कम से कम 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसके अलावा 84 सेंटीमीटर चेस्ट यानी कि सीना होना चाहिए। 

महिलाओं की बात की जाए तो महिलाओं के लिए हाइट कम से कम 150 सेंटीमीटर होनी चाहिए जो कि Gen Candidate के लिए है अगर आप ST/SC , OBC Categories में आते हैं तो ST/SC , OBC Categories के लिए हाइट कम से कम 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए इसके साथ ही महिलाओं की चेस्ट 79 CM यानी कि सीना 79 CM होना चाहिए ऊंचाई के साथ साथ अब बात की जाए तो ठीक आंखों के लिए आंखों का Vision 6/6 या 6/9 होना चाहिए और Week Eye vision 6/12 या 6/9 होना चाहिए तो यह कुछ रिक्वायरमेंट और शारीरिक योग्यता है जो आपको IPS Officer बनने के लिए जरूरी है तो अगर आपके पास यह सब योग्यता है जो आपको आईपीएस परीक्षा में बैठ सकते हैं और एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं। 

आईपीएस ऑफिसर कैसे बने तो सबसे पहले जो है आपको 12 वीं पास करना है किसी भी विषय में चाहे वह आर्ट्स , साइंस या कॉमर्स, उसके बाद आपको ग्रेजुएशन कंप्लीट करना है वह भी किसी भी Field में कर सकते हैं क्योंकि एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएट होना बहुत ही जरूरी है तो सबसे पहले 12वीं बाद आपको है ग्रेजुएट कंप्लीट करना होगा। तभी आप आई पी एस के एग्जाम में बैठ सकते हैं। 

यूपीएससी का एग्जाम के लिए अप्लाई करे उसके बाद आपको 3 परीक्षा को पास करना होगा सबसे पहला होता है Pre Exam दूसरा होता है Main Exam और लास्ट में होता है इंटरव्यू तो इन तीनों राउंड को आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए क्लियर करना होगा वह भी अच्छी तरह से यह तीनों एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है और आप जो एक आईपीएस ऑफिसर बन जाते हैं। 

सबसे पहला Pre Exam को क्लियर करना होगा इसमें 2 पेपर होते हैं और दोनों पेपर 200 – 200 मार्क्स का होता है अगला राउंड में जाने के लिए आपको यह दोनों एग्जाम कंप्लीट करना होगा जो कि बहुत ही जरूरी है। 

जैसे ही आप पहला एग्जाम को क्लियर करेंगे अब इसके बाद आपको The Main Exam को क्लियर करना होगा Main Exam में पेपर थोड़ा मुश्किल होता है इसमें कुल मिलाकर 9 पेपर होते हैं जिसमें आपको रिटन एक्जाम के साथ-साथ आपको इंटरव्यू देना पड़ता है इसलिए Main Exam में थोड़ा मुश्किल हो जाता है इस लिए इस आईपीएस एग्जाम को बहुत सारे कैंडिडेट क्लियर नहीं कर पाते हैं अगर आपको IPS Officer बनना है तो आपको IPS की तैयारी में कड़ी मेहनत करनी होगी जिससे कि आप एक काबिल आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं लाखों में एक आईपीएस ऑफिसर बनता है इस बात को दिमाग में बैठा लीजिएगा उसके हिसाब से आपको आईपीएस एग्जाम की तैयारी करनी चाहिए। 

जैसे ही आप दो एग्जाम क्लियर कर लेते है उसके बाद इंटरव्यू राउंड आता है इसमें 45 मिनट का इंटरव्यू होता है कई इंटरव्यू लेने वाला पैनल होते हैं जो आपसे काफी मुश्किल और ट्रिकी सवाल पूछते हैं तो आपको घबराना नहीं आपको सही सही और आराम से सवाल का जवाब देना है तो आपको इस इंटरव्यू राउंड के लिए तैयार रहना होगा तभी आप एक काबिल आईपीएस ऑफिसर बन सकते हैं। 

आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग को पूरी करें

जैसे ही आप इन सारे राउंड को क्लियर कर लेते है उसके बाद है आपको IPS Officer बनने के लिए ट्रेनिंग कंपलीट करना होता है इसके लिए आपको मसूरी और हैदराबाद जैसे शहरों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जैसे आप Training पुरा कर लेते है उसके बाद आपको Posting दिया जाता है और आप एक काबिल IPS Officer बन सकते हैं। 

Leave a Comment