यह पॉलिटेक्निक प्रश्न उत्तर केवल रिवीजन के लिए बनाये गए हैं। यह प्रश्न उत्तर पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए भी बहुत उपयोगी है। दिए प्रश्न उत्तर की मदद से आप पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर सकते है।
Polytechnic Entrance Exam Important Question 2021: Polytechnic Exam Online Test in Hindi (Physics, Chemistry & Maths) | MCQ | Objective Question | Quiz | UP Polytechnic online Test in Hindi | Jharkhand Polytechnic | Bihar Polytechnic | Mp Polytechnic | Cg Polytechnic | Polytechnic Entrance Exam Vvi Important Question 2021 | Polytechnic Entrance Exam Mock Test In Hindi.
Polytechnic Online Test in Hindi | Mock Test
Physics
1. किस रंग में प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?
- नीला
- पीला
- लाल
- बैगनी
2. घरेलू विद्युत परिपथ में बल व प्रयुक्त किए जाते हैं ?
- समांतर क्रम में
- श्रेणी क्रम में
- मिश्रित क्रम में
- इनमें से कोई नहीं
3. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है?
- सिलिकॉन
- क्रोमियम
- एलुमिनियम
- यूरेनियम
4. तेल से लगी आग बुझाने में प्रयुक्त होता है?
- कार्बन टेट्राक्लोराइड अग्निशामक
- झाग अग्निशामक
- जल अग्निशामक
- सोडा अग्निशामक
5. सूर्य के प्रकाश की उर्जा पृथ्वी तक किसके द्वारा पहुंचती है ?
- विकिरण द्वारा
- संवहन द्वारा
- चालन द्वारा
- इनमें से कोई नहीं
6. निम्न में कौन सदिश राशि है?
- वेग
- विद्युत धारा
- आयतन
- चाल
7. कूलाम इकाई है?
- विद्युत धारा
- विद्युत आवेश
- प्रतिरोध
- विभव
8. एक ऐंग्स्ट्रॉम (Å) बराबर होता है?
- 10⁻⁹ m
- 10⁻¹⁰ m
- 10⁻¹¹ m
- 10⁻¹² m
9. लोहे का शुद्ध रूप कौन सा है?
- पिटवा
- इस्पात
- स्टेनलेस स्टील
- ढलवाँ
10. ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है?
- गैस में
- पारा में
- द्रव में
- ठोस में
11 . किलोवाट घंटा से कितने कैलोरी ऊष्मा उत्पन्न हो सकती है
- 3600
- 8.5 × 10⁵
- 36 × 10⁵
- 4.2×10³
12. जल में वायु का गोलीय बुलबुला किस प्रकार कार्य करेगा
- उत्तल लेंस
- अवतल लेंस
- समतल काँच की प्लेटें
- समतल लेंस
13. काँच से वायु में जाने पर प्रकाश का क्रांतिक कोण किसके लिए न्यूनतम है ?
- हरा
- बैंगनी
- लाल
- पीला
14. मुख्य बल जिसके कारण आकाशीय पिण्ड गति करते हैं तथा यथास्थान रहते हैं , वह है
- नाभिकीय बल
- गुरुत्वाकर्षण बल
- विद्युत चुम्बकीय बल
- ये सभी
15. न्यूटन के शीतलन नियम के अनुसार किसी वस्तु के शीतलन की दर अनुक्रमानुपाती होती है ।
- वातावरण के ताप के
- वस्तु एवं वातावरण के तापान्तर के
- वस्तु के ताप की चतुर्थ घात के
- वस्तु के ताप की चतुर्थ घात के
16. गैस , पात्र की दीवारों पर दाब डालती है , क्योंकि
- गैस के अणु परस्पर संघात करते हैं ।
- गैस का भार होता है
- गैस के अणु पात्र की दीवारों के साथ संघात करते हैं ।
- कोई नहीं।
17. जब किया गया कार्य ऋणात्मक हो, तो
- वस्तु की गतिज ऊर्जा निश्चित घटती है
- वस्तु की गतिज ऊर्जा निश्चित बढ़ती है
- कार्य कभी ऋणात्मक नहीं होता है
- उपरोक्त में से कोई नही
18. हवा में ध्वनि की गति
- आद्रता बढ़ने से बढ़ती है
- आद्रता बढ़ने से घटती है
- पर आद्रता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है
- तापक्रम बढ़ने से बढ़ती है
19. अर्धचालकों को गर्म करने पर उनका प्रतिरोध
- बढ़ता है
- वही रहता है
- घटता है
- पहले बढ़ता है फिर घटता है
20. जब बर्फ के टुकड़े को उस्मा दी जाती है, तो इसका ताप
- पहले बढ़ता है फिर स्थिर हो जाता है
- पहले स्थित होता है फिर घटता है
- पहले घटता है फिर स्थित हो जाता है
- पहले स्थिर होता है फिर बढ़ता है
21. कृतिम उपग्रह के में रेखीय चाल निर्भर नहीं करती है
- पृथ्वी के द्रव्यमान पर
- उपग्रह के द्रव्यमान पर
- पृथ्वी की त्रिज्या पर
- गुरुत्वीय त्वरण पर
22. चोक कुण्डली में ऊर्जा संचयित होती है
- ताप के रूप में
- चुम्बकीय ऊर्जा के रूप में
- विद्युत ऊर्जा के रूप में
- विद्युत – चुम्बकीय ऊर्जा के रूप में
23. किलोवाट – घण्टा इकाई है ।
- ऊर्जा की
- आवेग की
- विद्युत शक्ति की
- शक्ति दर की
24. मानव आँख प्रतिबिम्ब को रेटिना पर फोकस करती है ।
- चक्षु लेन्स की वक्रता को बदलकर
- रेटिना को आगे – पीछे खिसकाकर
- चक्षु लेन्स को आगे – पीछे खिसकाकर
- आंख में भरे द्रव का अपवर्तनांक बदलकर
25. निम्न तरंगों में से जो तरंगें निर्वात में संचरित नहीं हो सकती वह हैं ।
- रेडियो तरंगें
- ध्वनि तरंगें
- प्रकाश तरंगें
- X – किरणें
26. गुरुत्वीय त्वरण
- पृथ्वी के केंद्र पर अधिकतम होता है
- पृथ्वी के केंद्र पर ऋणआत्मक होता है
- पृथ्वी के केंद्र पर धनात्मक होता है
- पृथ्वी के केंद्र पर शून्य होता है
27. गुरुत्वकर्षण नियतांक का मात्रक है
- न्यूटन/ किग्रा
- न्यूटन-मी²/किग्रा
- किग्रा²⁄मी²
- न्यूटन-मी²/किग्रा²
28. जूल नियतांक का मान होता है कैलोरी/जूल
- 4.8 जूल/कैलोरी
- 4.18 कैलोरी/जूल
- 8.36 जूल/कैलोरी
- 8.36 कैलोरी/जूल
29. प्रकाश कांच में प्रवेश करता है तो
- प्रकाश की गति प्रभावित होती है
- तरंग धैर्य नहीं बदलता है
- आवृत्ति नहीं बदलती है
- प्रकाश कांच में प्रवेश नहीं कर सकता
30. किसी शांत जल में एक पत्थर गिरा दिया जाता है इस तरह उत्पन्न तरण जेल के तल पर
- अनुदैर्ध्य तरंग होगी
- अनुप्रस्थ तरंग होगी
- रेडियो तरंग होगी
- माइक्रोवेव होगी
Chemistry
1 . भूरे कोयले में कार्बन की मात्रा होती है ?
- 55 %
- 50 %
- 20 %
- 25 %
2. हीरा एक उदाहरण है
- विद्युत संयोजी ठोस का
- सहसंयोजी ठोस का
- हाइड्रोजन बंध बनाने वाले ठोस का
- हाइड्रोजन बंध बनाने वाले ठोस का
3. सल्फर डाइऑक्साइड का जलीय विलयन होता है ।
- उदासीन
- अम्लीय
- क्षारीय
- इनमें से कोई नहीं
4. किसी भी विद्युत रासायनिक सेल में, कैथोड हमेशा होता है
- वह इलेक्ट्रॉन इसपर कोई इलेक्ट्रॉन ग्रहण करता है
- एक अधातु
- बैटरी से जुड़ा हुआ
- वह इलेक्ट्रोड जिस पर कोई इलेक्ट्रॉन खो देता है
5. जल में विलेय विटामिन कौन – से हैं ?
- A एवं H
- B एवं D
- B एवं C
- A एवं D
6. किस विटामिन की कमी से ‘ रतौंधी हो सकती है ?
- विटामिन B
- विटामिन A
- विटामिन E
- विटामिन C
7. निम्नलिखित में से कौन – सी अधातु , कमरे के ताप पर , एक द्रव है ?
- Br₂
- Cl
- Hg
- I₂
8. निम्नलिखित ईंधनों में से किसका ऊष्मीय मान सर्वाधिक है ?
- हाइड्रोजन गैस
- कैरोसिन
- बायो गैस
- कोयला
9. निम्नलिखित में से कौन – सा ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है ?
- सौर ऊर्जा
- कोयला
- पेट्रोलियम
- प्राकृतिक गैस
10. आधुनिक आवर्त सारणी आधारित है ।
- द्रव्यमान संख्या पर
- परमाणु क्रमांक पर
- परमाणु त्रिज्या पर
- आणविक द्रव्यमान पर
11. प्राकृतिक रबड़ है
- पॉलिआइसोप्रीन
- पॉलिएमाइड
- पॉलिसैकेराइड
- पॉलिएस्टर
12. गैस वायु में रखने पर जलने लगती है यह गैस है
- PH₃
- SO₂
- Cl₂
- H₂
13. प्लास्टर ऑफ पेरिस में जल मिलाने पर इसमें बदल जाता है
- बुझा चूना
- चुना
- जिप्सम
- ब्लीचिंग पाउडर
14. ऑक्सीजन गैस है ।
- न ही अम्लीय न ही क्षारीय
- क्षारीय
- अम्लीय
- उपरोक्त में से कोई नहीं
15. ड्यूमा विधि प्रयोग की जाती है ।
- नाइट्रोजन की मात्रा के अनुमान के लिए
- हैलोजन की पहचान के लिए
- नाइट्रोजन की गुणता की पहचान के लिए
- उपरोक्त में से कोई नहीं
16. ‘ ग्लोबल वार्मिंग ‘ मुख्यतः किस गैस के कारण होती है ।
- CO
- NO₂
- H
- CO₂
17. दूध में पाया जाने वाला डाइसैकराइड है ।
- लैक्टोस
- एमाइलोस
- ग्लूकोस
- सुक्रोस
18. एन्जाइम पेप्सिन परिवर्तित करता है ।
- प्रोटीन को ऐमीनो अम्लों में
- स्टार्च को ग्लूकोस में ।
- वसा को वसीय अम्लों में
- ग्लूकोस को एथिल एल्कोहॉल में
19. लोहे की चादरों को जिंक की सतह से ढक देना कहलाता है ?
- टिनिंग
- इलेक्ट्रॉप्लेटिंग
- गैल्वेनीकरण
- जिंक प्लेटिंग
20. कार्बनिक यौगिकों में कार्बन की संयोजकता है ?
- 4
- 3
- 1
- 2
Mathematics
1 . प्रथम दस अभाज्य संख्याओं की माध्यिका हैं।
- 11
- 12
- 13
- इनमें से कोई नहीं
2. (1 – Cosθ)(1 + Cosθ) (1 + Cot²θ) का मान है।
- 0
- 1
- 2 ‘
- – 1
3. किसी वृत्त की समान्तर स्पर्शियों की संख्या है।
- 1
- 2
- अनन्त
- इनमें से कोई नहीं
4. Sec 70° Sin 20° + Cos 20° Cosec 70° का मान है।
- 1
- 0
- 2
- – 1
5. रेखाओं 4x + 2y + 8 = 0 तथा 4x + 2y – 32 = 0 के बीच की दूरी है।
- 24
- 12/√5
- 20
- 4√5
6. 50x² – 2 के गुणनखंड है।
- (5x + 1) (10x – 2)
- 2(5x + 1) (5x – 1)
- (5x + 2) (10x – 1)
- (5x + 1) (6x – 1)
7. अंको 46, 64, 87, 41, 58, 77, 35, 90, 55, 33, 92 की माध्यिका है
- 87
- 77
- 58
- 90
8. बिंदु (0,4), (4,0) और (2,2) है
- संरेखी
- समद्विबाहु त्रिभुज के शीर्ष
- समबाहु त्रिभुज के शीर्ष
- कोई नहीं
9. 2x³ – 6x² + 5x + m का एक गुणक (x – 2) होने के लिए m का मान है
- – 1
- 0
- 2
- – 2
10. Sin 2A = 2Sin A, तब सत्य होता है , जब A बराबर है
- 0°
- 30°
- 45°
- 60°
11. यदि x = 2Sin²θ तथा y = 2Cos²θ + 1 है तो x + y का मान होगा
- 2
- 3
- 1
- 1/2
12. एक त्रिभुज के दो कोणों का योग 95° है और उनका अंतर 25° है तब त्रिभुज की कौन है
- 75°, 50°, 55°
- 85°, 65°, 30°
- 50°, 45°, 85°
- 60°, 35°, 85°
13. उस वृत्त का क्षेत्रफल क्या होगा जिसकी परिधि 11 सेमी भुजा वाले वर्ग के परिमाप के बराबर है
- 154 सेमी²
- 144 सेमी²
- 134 सेमी²
- 124 सेमी²
14. एक कमरे के फर्श का क्षेत्रफल 48 वर्ग मीटर है यदि उसकी ऊंचाई 5 मीटर हो तो कमरे का आयतन होगा
- 240 घन मीटर
- 240 घन डेसी मीटर
- 240000
- इनमे से कोई नहीं
15. घनाभ की कोरे क्रमशः 3 सेमी 4 सेमी तथा 12 सेमी है घनाभ के विकर्ण की लंबाई होगी
- 15 सेमी
- 7 सेमी
- 16 सेमी
- 13 सेमी
16. बिंदु (0,5) से रेखा 3x -4y – 5 = 0 पर डाले गए लम्ब का पाद है
- (1,3)
- (3,1)
- (3,2)
- (2,3)
17. दो गोले में एक की त्रिज्या दूसरे की आधी है तो दूसरे गोले का आयतन पहले के आयतन का होगा
- 2 गुना
- 4 गुना
- 8 गुना
- 22/7 गुना
18. चार संख्याएं जो समांतर श्रेणी में है का योग 16 और उनके वर्गों का योग 84 है संख्याएं होगी
- 3, 4, 5, 6
- 2, 4, 6, 8
- 1, 3, 5, 7
- इनमे से कोई नहीं
19. दो समरूप त्रिभुजों की भुजाएं 4 : 9 के अनुपात में है इन त्रिभुजों के क्षेत्रफल का अनुपात है
- 2 : 3
- 4 : 9
- 18 : 16
- 16 : 81
20. भूमि के एक बिंदु से जो मीनार के पाद बिंदु से 30 मी की दूरी पर है मीनार के शिखर का उन्नयन कोण 30° है मीनार की ऊंचाई होगी
- 10/√3 मी
- 10√3 मी
- 15/√2 मी
- 15 मी
इस पोस्ट के द्वारा हमने आपका Polytechnic Online Test in Hindi में लिया आप इसे पॉलिटेक्निक ऑनलाइन टेस्ट पॉलिटेक्निक मॉडल पेपर इन हिंदी 2021 Polytechnic Mock Test या Polytechnic Model Paper भी कह सकते हैं। यह प्रश्न पॉलिटेक्निक परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं , इन प्रश्नों की मदद से आप polytechnic Exam तैयारी कर सकते हैं पॉलिटेक्निक ऑनलाइन मॉक टेस्ट, पॉलिटेक्निक ऑनलाइन टेस्ट इन इंग्लिश, पॉलिटेक्निक ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट इन हिंदी, पॉलिटेक्निक ऑनलाइन टेस्ट पेपर, पॉलिटेक्निक परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट, पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट। आशा करते है की यह पोस्ट आपको पसंद आया है अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट को शेयर करें धन्यवाद।
Polytechnic Model Paper in Hindi
Nice questions
Thanks For visiting our Website.
Sir biology ki bhi questions chahiye grup d
Nice
Nice pic sir
Nice question
Thanks For visiting our Website.
This question are very important in polytechnic exam
yes
sir 2020 ke liye new vvi question layee ye question to 2019 ke leye tha.
okay wait, mil jayega
aap biology ke question bhi de diye he
Thanku sir
Welcome, Shivani Kumari.
nice sir
Thanks
Nice and very important question for पॉलीटेक्निक
Hii
Hi
Thanks sir
Sir chemistry ka bhi
Very important question for intrence
exam pollytechnic 2020
Nice question
Thanks.
Very good sir
Thanks
2020 ka paper
Thanks sir
I proud of you
Very important question
Thank you sir
Good luck
Thanks For Visiting Our Website.
Nice
Sir mai aapka big wala fan hai
Question bahut aacha hai
thank you for your feedback.