Time and Distance Question in Hindi
Time and Distance Question in Hindi | समय और दूरी: विभिन्न ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी, प्रतियोगी परीक्षा, के लिए समय और दूरी प्रश्न एवं उत्तर। निचे दिए गए गणित के प्रश्न और उत्तर से आपको प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने में मदद करेगा।
समय और दूरी प्रश्न एवं उत्तर | time distance speed mcq hindi | Time and Distance Question in Hindi | time and distance train questions in hindi | समय और दूरी केे सवाल।
समय और दूरी प्रश्न एवं उत्तर
1. एक रेलगाड़ी 108 किमी/घंटा की गति से चल रही है तो यह 15 सेकंड में कितनी दूरी तय करेगी?
- 450 मीटर
- 550 मीटर
- 400 मीटर
- 600 मीटर
2. एक ट्रेन की लंबाई 150 मीटर है और वह किसी खंभे को 12 सेकंड में पार करती है तो ट्रेन की गति किमी/घंटे में कितनी है?
- 42 किमी/घंटे
- 45 किमी/घंटे
- 40 किमी/घंटे
- 60 किमी/घंटे
3. एक रेलगाड़ी 180 किमी/घंटे की गति से चल रही है बताइए कि उसकी गति मीटर/सेकंड में कितनी है?
- 15 मीटर/सेकंड
- 35 मीटर/सेकंड
- 50 मीटर/सेकंड
- 55 मीटर/सेकंड
4. एक 100 मीटर की लंबी रेलगाड़ी 30 किमी प्रति घंटे की चाल से चल रही है रेलवे लाइन के पास खड़े व्यक्ति को यह कितने सेकंड में पार करेगी?
- 10 सेकंड
- 12 सेकंड
- 15 सेकंड
- 16 सेकंड
5. 200 मीटर लंबी ट्रेन 72 किमी/घंटे की चाल से चल रही है यह 200 मीटर लंबे प्लेटफार्म को कितना समय में पार करेगी ?
- 12 सेकंड
- 20 सेकंड
- 16 सेकंड
- 22 सेकंड
6. एक बस की चाल 36 किलो/घंटा है उसके द्वारा 15 सेकेंड में तय की गई दूरी क्या होगी?
- 150 मीटर
- 100 मीटर
- 200 मीटर
- 250 मीटर
7. एक रेलगाड़ी एक खंभे को 15 सेकंड में तथा 100 मीटर लंबे प्लेटफार्म को 25 सेकंड में पार करती है इसकी लंबाई कितनी है?
- 150 मीटर
- 100 मीटर
- 200 मीटर
- 250 मीटर
8. 150 मीटर लंबी एक रेलगाड़ी मील के पत्थर को 15 सेकंड में पार करती है और सामान लंबाई वाले दूसरी रेलगाड़ी जो विपरीत दिशा में आ रही है उसे 12 सेकंड में पार करती है तो दूसरी रेलगाड़ी की गति कितनी है?
- 24 किमी/घंटा
- 36 किमी/घंटा
- 45 किमी/घंटा
- 42 किमी/घंटा
9. 36 किमी प्रति घंटे की वेग से दौड़ती हुई एक 100 मीटर लंबी रेलगाड़ी एक पुल को पार करने में 25 सेकेंड समय लेती है पुल की लंबाई कितनी है?
- 120 मीटर
- 150 मीटर
- 200 मीटर
- 250 मीटर
10. 150 मीटर लंबी ट्रेन की गति 50 किमी/घंटा है 600 मीटर लंबे प्लेटफार्म को पार करने में कितना समय लगेगा?
- 40 सेकंड
- 50 सेकंड
- 55 सेकंड
- 54 सेकंड
11. एक आदमी 16 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से अपना घर से डाकघर तक जाता है वहां जाने में उसे 45 मिनट लगते हैं तो उसके घर से, डाकघर की कितनी दूरी है?
- 8 किलोमीटर
- 12 किलोमीटर
- 16 किलोमीटर
- 18 किलोमीटर
12. एक व्यक्ति साइकिल से 150 मीटर की दूरी 25 सेकंड में तय करता है तो उसका गति किलोमीटर प्रति घंटे में क्या होगा?
- 20 किमी/प्रति
- 23 किमी/प्रति
- 25 किमी/प्रति
- 21.6 किमी/प्रति
13. एक धावक 200 मीटर रेस को 24 सेकंड में दौड़कर पूरा करता है बताएं कि उसकी गति कितनी है?
- 20 किमी/प्रति
- 24 किमी/प्रति
- 30 किमी/प्रति
- 21.6 किमी/प्रति
14. 50 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलती हुई एक कार के आगे एक बस 30 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है यदि उस कार को बस को पकड़ने में 15 मिनट लगते हैं तो वे दोनों कितने किलोमीटर की दूरी पर हैं?
- 5 किमी
- 7 किमी
- 10 किमी
- 12 किमी
15. एक ट्रक 1 मिनट में 550 मीटर की दूरी तय करती है जबकि एक बस 45 मिनट में 33 किलोमीटर की दूरी तय करती है उसकी गति का अनुपात क्या होगा?
- 3 : 4
- 4 : 3
- 3 : 5
- 5: 3
16. एक व्यक्ति साइकिल से अपने घर से ऑफिस निश्चित समय में जाना चाहता है । यदि वह साइकिल 10 किमी / घण्टा की चाल से चलता है तो चार मिनट कम समय लेता है और यदि 8 किमी / घण्टा की चाल से चलता है तो 5 मिनट अधिक समय लेता है । उसके ऑफिस एवं घर के बीच की दूरी क्या है ?
- 8 किमी
- 4 किमी
- 6 किमी
- 7 किमी
17. एक विद्यार्थी अपने घर से 27 किमी / घण्टा की गति से चलता है और अपने स्कूल 6 मिनट देर से पहुँचता है । अगले दिन वह अपनी गति 1 किमी / घण्टा बढ़ा देता है और स्कूल समय से 6 मिनट पहले पहुँचता है । बताएँ कि उसके घर से स्कूल कितनी दूर है ?
- 5 /4 किमी
- 7/4 किमी
- 9/4किमी
- 11/4किमी
18. एक व्यक्ति 10 किमी / घण्टा की गति से साइकिल चला कर अपने कार्यालय 6 मिनट देरी से पहुँचा । जब उसने अपनी गति 2 किमी / घण्टा और बढ़ा दी , तो वह 6 मिनट पहले पहुँच गया । तदनुसार उस व्यक्ति के कार्यालय और उसके आरंभिक स्थान के बीच की दूरी क्या है ?
- 6 किमी
- 7 किमी
- 12 किमी
- 16 किमी
19. एक व्यक्ति अपने घर से 4 किमी / घण्टा की चाल से चलने पर 5 मिनट देर से विद्यालय पहुँचता है यदि उसकी चाल 5 किमी / घण्टा होती , तो वह 10 मिनट पहले पहुँचता । उसके घर से विद्यालय की दूरी है
- 5 किमी
- 6 किमी
- 7 किमी
- 8 किमी
20. एक छात्र अपने घर से विद्यालय तक यदि 5 किमी / घण्टा की चाल से जाता है , तो नियत समय से 30 मिनट देर से पहुँचता है । परन्तु यदि वह 6 किमी / घण्टा की चाल से जाता है तो नियत समय से 5 मिनट देर से पहुँचता है । उसके घर से विद्यालय की दूरी कितनी है ?
- 2.5 किमी
- 3.6 किमी ०
- 5.5 किमी ०
- 12.5 किमी
21. एक व्यक्ति एक स्थान को पैदल जाता है और वहाँ से साइकिल से लौटता है । इससे कुल समय 5 घण्टे , 45 मिनट लगता है । यदि वह दोनों तरफ साइकिल से जाता तो कुल समय 2 घण्टे कम होता । दोनों तरफ पैदल चलकर वह दूरी पूरी करता है
- 6 घण्टे , 45 मिनट में
- 7 घण्टे , 45 मिनट में
- 8 घण्टे , 15 मिनट में
- 8 घण्टे , 30 मिनट में
22. अमित एक बिन्दु A से पैदल चलकर अन्य बिन्दु B तक जाता है और B से A तक अपनी कार में वापस आता है और इसमें उसे 6 घण्टे और 45 मिनट का कुल समय लगता है । यदि वह दोनों ओर कार से जाता तो उसे 2 घण्टा का कम समय लगता । उसे दोनों ओर पैदल आने – जाने में कितना समय लगेगा ?
- 7 घण्टा , 45 मिनट
- 8 घण्टा , 15 मिनट
- 8 घण्टा , 30 मिनट
- 8 घण्टा , 45 मिनट
23. दो स्टेशनों A तथा B के बीच की दूरी 230 किमी है । दो स्कूटर चालक एक साथ A तथा B से विपरीत दिशाओं में चले तथा तीन घण्टे बाद , उनके बीच की दूरी 20 किमी है यदि एक स्कूटर चालक की गति दूसरे स्कूटर चालक से 10 किमी / घण्टा कम हो , तो दोनों स्कूटर चालकों की किमी / घण्टा में कितनी गति होगी ?
- 10 , 20
- 20,30
- 25 , 35
- 30 , 40
24. एक मोटरसाइकिल सवार 50 किमी / घण्टा की गति से 2 , घण्टे तक यात्रा करता है । तभी नवयुवकों से भरी एक कार 80 किमी / घण्टा की गति से उसे पार कर जाती है । उस कार को पार करने के लिए मोटरसाइकिल सवार अपनी गति बढ़ाकर 70 किमी / घण्टा कर देता है , परन्तु वह 1 ) घण्टे के बाद भी कार को पार नहीं कर पाता है । कुल 4 घण्टे के समय में उसने कितनी दूरी तय की ?
- 200 किमी
- 230 किमी
- 250 किमी
- 300 किमी
25. 1200 मीटर लंबे पुल के दोनों सिरों पर दो व्यक्ति खड़े हैं । यदि वे एक दूसरे की ओर क्रमशः 5 मी ० / मिनट तथा 10 मी ० / मिनट की चाल से चल रहे हों , तो वे एक – दूसरे से कब मिलेंगे ?
- 85 मिनट बाद
- 80 मिनट बाद
- 60 मिनट बाद
- 70 मिनट बाद
▼ इन्हें भी पढ़े ▼ | |
☞ Time and Work Questions in Hindi | समय और कार्य | |
☞ Profit And Loss Questions in Hindi | लाभ और हानि | |
☞ Percentage Questions in Hindi | प्रतिशत प्रश्न एवं उत्तर |